Breaking NewsNational

बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी 29 दिनों बाद हुआ अरेस्ट

बुलंदशहर। गोकशी की अफवाह के बाद बुलंदशहर में फैली हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज को यूपी पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। उसे स्याना हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया गया था। वह बजरंग दल का जिला संयोजक है और हिंसा के बाद 29 दिन से फरार था। सूत्रों के मुताबिक, योगेश राज की गिरफ्तारी कई नेताओं की मदद से हुई। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है।

बुलंदशहर हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या करने वाले प्रशांत नट को पुलिस ने 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था। इसके अलावा रिवॉल्वर चुराने वाले जॉनी की भी पहचान हो चुकी है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जॉनी ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की रिवॉल्वर चोरी की थी, जबकि प्रशांत नट ने उन्हें गोली मारी थी। इस मामले में पुलिस को दो वीडियो मिले थे, जिनमें ये दोनों एक साथ नजर आए। ऐसे में जॉनी और प्रशांत नट को इंस्पेक्टर की हत्या का मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा योगेश राज को हिंसा भड़काने का मुख्य आरोपी बनाया गया था।

गौरतलब है कि बुलंदशहर में 3 दिसंबर को कथित गौकशी के बाद हुई हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी। वहीं, भीड़ में शामिल एक युवक की भी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले जीतू फौजी को गिरफ्तार किया था, जो घटना के दिन पुलिस चौकी के सामने मौजूद था। यूपी एसटीएफ के एसएसपी का कहना है कि आरोपी जवान जीतू ने बुलंदशहर हिंसा के दौरान उपद्रवियों की भीड़ में शामिल होने की बात कबूल की थी।

बुलंदशहर हिंसा मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को सरकार के खिलाफ राजनीतिक साजिश करार दिया था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस साजिश को बेनकाब करने में कामयाब रही। वहीं, हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के घरवालों का आरोप है कि इस घटना के सबूत मिटाए जा रहे हैं। सुबोध कुमार की पत्नी और बेटे का आरोप है कि इंस्पेक्टर का कातिल खुलेआम घूम रहा है, क्योंकि उसे राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक, इंस्पेक्टर ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी, जिसमें सुमित नाम के युवक की मौत हुई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वीडियो फुटेज और कुछ लोगों की गवाही के आधार पर इंस्पेक्टर की हत्या में नट को संदिग्ध पाया गया। बता दें कि इस मामले में बुलंदशहर पुलिस अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, छह से ज्यादा लोगों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button