Breaking NewsNational

शादी के बाद दूसरी महिला से संबंध रखने वाले पुरुषों की अब खैर नहीं

लखनऊ। चुनाव के मौसम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बुधवार को तीन तलाक पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हिंदू महिलाओं के अधिकारों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शादी के बाद किसी दूसरी महिला से संबंध रखने वाले हिंदू पुरुष पर भी कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही हिंदू परित्यक्ता महिलाओं को भी ऐसा ही न्याय दिलाया जाएगा। गरीब और वंचित तीन तलाक पीड़ित महिलाओं का केस लड़ने में सरकार मदद करेगी। इसके अलावा, तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को हर साल 6000 रुपये अनुदान देने की योजना बनाई जाएगी।

योगी ने कहा कि तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं और जिन महिलाओं को उनके पति ने छोड़ दिया हो, उनके लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। इन महिलाओं को जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक सरकार की ओर सालाना 6000 रुपये दिए जाएंगे। सीएम ने कहा, ‘एक शादी करके दूसरी पत्नी को रखने वाले हिंदू पति पर भी इसी प्रकार की कार्रवाई करेंगे। परित्यक्ता महिलाओं के लिए भी न्याय देने की प्रक्रिया को उसी के साथ हम जोड़ेंगे जिसमें हमने कहा था कि यह नारी गरिमा और उनके सशक्तीकरण से जुड़ी लड़ाई है।’

Yogi-adityanath

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘समाज का कोई हिस्सा या कोई भी व्यक्ति खुद को उपेक्षित व अपमानित महसूस न करे, इसके लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाए। आजादी के तत्काल बाद ही इस लड़ाई को लड़ना चाहिए था, लेकिन निजी स्वार्थ हेतु पिछली सरकारों ने ऐसा नहीं किया।’

लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
तीन तलाक के मामलों में सीएम योगी ने कहा, ‘यूपी में पिछले एक साल में 273 मामले आए थे। हमने सभी में FIR करवाई। मैंने यहां प्रमुख सचिव, गृह को इसीलिए बुलाया है कि वह इन सभी मामलों की खुद समीक्षा करें और जिन पुलिस कर्मियों ने लापरवाही बरती है, उन पर भी कार्रवाई हो।’ सीएम योगी ने आगे कहा, ‘गाड़ी का एक पहिया पुरुष है तो दूसरी महिला। इसलिए पुरुष के विकास के साथ साथ महिलाओं का विकास भी बेहद जरूरी है सबको सम्मान के साथ जीने का अधिकार है, यह निर्माण की लड़ाई है, इसे आगे बढ़ाने के लिए ही हम सभी यहां उपस्थित हुए हैं।’
सीएम योगी ने कहा, तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को 6000 रुपये अनुदान देने की योजना बनाई जाएगी। इसके अलावा हर महिला को अगर घर नहीं है तो उन्हें आवास देने, बच्चों की पढ़ाई, स्कॉलरशिप और आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य कवर देना चाहिए। संवाद के माध्यम से तीन तलाक का दंश झेल रही महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है। तोड़ना बहुत आसान होता है, जोड़ना बहुत कठिन है। विध्वंस आसान होता है, पर निर्माण श्रमसाध्य और कष्टप्रद भी। हमारी लड़ाई सृजन की है। मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने सदियों से चली आ रही इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए संसद में कानून बनाया है।’

तीन तलाक पीड़ित महिलाओं से मुलाकात के बाद अब योगी आदित्यनाथ कश्मीरी छात्रों से भी मिलेंगे। सीएम योगी 28 सितंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कश्मीरी छात्रों से लखनऊ में मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह आर्टिकल 370 और 35 ए के मुद्दे पर उनसे बातचीत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button