केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शौर्य दिवस पर अजय सोनकर ने दी शुभकामनाएं, योद्धाओं को किया नमन
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शौर्य दिवस पर जवानों को नमन करते हुए अजय सोनकर ने कहा, 1965 में गुजरात के सरदार पटेल चौकी पर सीआरपीएफ के जवानों के साहस एवं वीर शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शौर्य दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शौर्य (पराक्रम) दिवस पर बल के सभी वीर जवानों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। शौर्य दिवस पर अद्वितीय पराक्रम, अद्भुत साहस व असीमीत निष्ठा के मानवीय स्वरूप की प्रतिमूर्ति सभी योद्धाओं को सादर प्रणाम।
आज केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शौर्य दिवस पर जवानों को नमन करते हुए अजय सोनकर ने कहा, 1965 में गुजरात के सरदार पटेल चौकी पर सीआरपीएफ के जवानों के साहस एवं वीर शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) वीरता दिवस (शौर्य दिवस) हर साल 9 अप्रैल को बल के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। इस दिन 1965 में, सीआरपीएफ की एक छोटी टुकड़ी ने गुजरात के कच्छ के रण में स्थित सरदार पोस्ट पर बड़े पैमाने पर आक्रमणकारी पाकिस्तानी सेना को हराकर इतिहास रचा था। सीआरपीएफ के जवानों ने 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और चार को जिंदा पकड़ लिया। इस युद्ध में, सीआरपीएफ ने छह कर्मियों को खो दिया, जिन्होंने शहादत प्राप्त की थी। उन सभी अमर शहीदों को शत-शत नमन।