Ajab-GajabBreaking NewsNational

सुनकर हैरान हो जाएंगे आप इन पत्रकारों का मासिक वेतन

नई दिल्ली। एक न्यूज एंकर किसी भी चैनल की जान होता है और उसका कर्तव्य होता है कि वो समाज तक दबी सच्चाइयों को ले जाए। हम एंकर की बुलेटिन को सुन और देखकर सभी खबरों को समझ पाते हैं। पत्रकारिता के ही दम पर सारी दुनिया की जानकारी आज इंटरनेट पर उपलब्ध है। हर पत्रकार का आज के दौर में पत्रकारिता का बड़ा महत्व है। ऐसे में आप ये जरुर जानना चाहेंगे कि आखिर पत्रकारों को तनख्वाह कितनी मिलती है। वैसे माना जाता है कि पत्रकारों को बहुत कम पैसे मिलते हैं और जब कोई पत्रकारिता में जाने की शुरुआत करता है तो उसे सलाह दी जाती है कि वो ये प्रोफेशन न चुने, लेकिन आपको आज हम उन पत्रकारों के बारे में बताते हैं जिनकी एक महीने की सैलरी इतनी ज्यादा है कि जितना आप सोच भी नहीं सकते।

अर्नब गोस्वामी :-

एक भारतीय पत्रकार हैं “टाइम्स नाउ” नामक समाचार चैनल के एन्कर और मुख्य सम्पादक रह चुके हैं लेकिन कुछ कारणों वश अर्नब ने “टाइम्स नाउ” छोड़ दिया और वे अपना खुद का चैनल लेकर आ गए जिसका नाम है दा रिपब्लिक। अर्नब गोस्वामी मीडिया जगत में वो नाम है जो सबसे ज्यादा वेतन पाता है। जी हां अर्नब गोस्वामी की मासिक सैलरी 1 करोड़ रुपए है।

राजदीप सरदेसाई:-

इंडिया टुडे के एडिटर इन चीफ के पद पर कार्ययत हैं। वैसे तो कहते हैं कि पत्रकार कि सैलरी ज्यादा नहीं होती है लेकिन, आज जब हम इनके वेतन के बारे में आपको बतायेंगे तो आप की आँखें खुली की खुली रह जाएँगी। जी हाँ राजदीप सरदेसाई महीने का Rs. 85 लाख रुपये प्रति माह कमाते हैं।

बरखा दत्त:-

मीडिया जगत का काफ़ी जनामाना चेहरा हैं। बरखा दत्त पहले एनडीटीवी के साथ कार्यरत थी लेकिन कुछ समय से वो बेरोजगार घूम रहीं हैं। वे किसी कंपनी के साथ कार्यरत नहीं हैं बल्कि वे फ्रीलान्स काम करती हैं। बरखा दत्त जब एनडीटीवी के साथ काम कर रहीं थी तब उनकी आय जानकर आप दंग रह जाएंगे जी हाँ उनकी सैलरी थी 30 लाख रुपये प्रति माह।

सुधीर चौधरी :-

सुधीर चौधरी जी न्यूज़ के एक वरिष्ठ सम्पादक और बिजनेस हेड हैं, और उनका डीएनए कार्यक्रम बहुत ही लोकप्रिय है। जी न्यूज ज्वाइन करने से पहले वे मी मराठी और लाइव इंडिया चैनलों के भी सम्पादक रह चुके हैं। सुधीर चौधरी जी न्यूज का एक ऐसा चेहरा बन चुके हैं जिनका शो डीएनए देखने के लिए हर कोई बेकरार रहता है। सुधीर चौधरी महीने का 25 लाख रुपए कमाते हैं।

रविश कुमार :-

एक भारतीय टीवी एंकर, लेखक और पत्रकार है जो भारतीय राजनीति और समाज से संबंधित विषयों को उठाते रहते है। रविश कुमार नाम है पत्रकारिता के उस जूनून का जो अपनी रिपोर्टिंग के पहले पांच मिनट में ऐसा समां बांधता है कि, आप विवश हो जाते हैं पूरी चर्चा को सुनने के लिए। साधारण व्यक्तित्व के रविश कुमार भारत के सबसे प्रसिद्ध जर्नलिस्ट हैं। रविश कुमार एनडीटीवी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक है, हिंदी समाचार चैनल एनडीटीवी समाचार नेटवर्क और होस्ट्स के चैनल के प्रमुख कार्य दिवस सहित कई कार्यक्रमों प्रस्तुत करते हैं जिनमे ‘प्राइम टाइम शो, हम लोग और रविश की रिपोर्ट हैं। ये एनडीटीवी इंडिया से लगभग 15 साल से जुड़े हैं। रविश कुमार की सैलरी का आपको पता चलेगा तो आप उस पर भरोसा नहीं करेंगे। जी हां रविश कुमार की सैलरी हैं 5 लाख रुपए प्रति माह।

अंजना ओम कश्यप:-

एक टेलीविजन पत्रकार हैं। टेलीविजन पत्रकारिता में वो पिछले एक दशक से सक्रिय हैं। उन्होंने दूरदर्शन के शो आंखों देखी से अपने करियर की शुरुआत की और फिर जी न्यूज, न्यूज 24 और स्टार न्यूज जैसे प्रतिष्ठित न्यूज चैनलों में काम किया है। इस वक्त अंजना आजतक चैनल का जानामाना चेहरा हैं जिनकी एक डिबेट को देखने के लिए लोग बैठे रहते हैं कि कितने धड़ाके के साथ वे अपनी बात को जनता के सामने प्रस्तुत करती हैं। अंजना ओम कश्यप महीने का 15 लाख रुपए कमाती हैं।

उपरोक्त जानकारी सूत्रों द्वारा दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button