बच्चों की प्रतिभाओं ने मन मोहा, दर्शकों ने की जमकर तारीफ
देहरादून। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित ट्रेड फेयर में आयोजित नृत्य के कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। छोटे बच्चों द्वारा अद्भुत नृत्य पेश कर मानो एक मिसाल कायम कर दी गयी। हर कोई इन मासूम प्रतिभाओं के नृत्य को देख मंत्रमुग्ध हुआ जा रहा था।
गौरतलब है कि 10 से 12 वर्ष तक की उम्र के यह मासूम बच्चे अपनी नृत्य प्रतिभा का लोहा मनवाने जैसे ही मंच पर उतरे और नृत्य प्रारंभ किया, वहां मौजूद दर्शकों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई। इन बच्चों में अनुष्का और गुन्नू ने घूमर और प्रेम रतन धन पायो जैसे चर्चित गीतों पर जमकर थिरक कर खूब वाहवाही बटोरी।
परेड ग्राउंड में आयोजित ट्रेड फेयर में खरीदारी करने एवं घूमने आए लोग बच्चों की प्रतिभा को देख थम से गए और रुककर उनका नृत्य देखने लगे। सभी ने इन बच्चों की नृत्य कला का जमकर लुत्फ उठाया। बच्चों को नृत्य के लिए तैयार करने में उत्तराखंड की प्रसिद्ध नृत्यांगना श्रीमती रीता जोरावर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रीता जोरावर ने बताया कि यह बच्चे काफी प्रतिभाशाली है। इन्हें ज्यादा कुछ समझाने और बताने की आवश्यकता नहीं पड़ती। एक बार बताने पर ही यह सब कुछ समझ जाते हैं और उम्मीद से दुगना कर के दिखाते हैं। यही वजह है कि आज येे मंच पर यह खूब जमकर थिरके और दर्शकों की वाहवाही बटोरी।
उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर ऐसी प्रतिभाओं को दुनिया के सामनेे लाने का प्रयास करती रहती हैं और उनका यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उन्होंने आयोजकों का हार्दिक धन्यवाद किया। साथ ही वहां मौजूद दर्शकों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए आभार प्रकट किया।