Breaking NewsEntertainment

Box Office Collection : रॉकी और रानी…’ पर भारी पड़ रही ये फिल्म, पहले ही दिन कूटे इतने करोड़

Bro Box Office Day 1 Collection: साउथ के पावर स्टार पवन कल्याण और साईं धरम तेज की हालिया रिलीज मूवी ब्रो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बंपर ओपनिंग ली। ये मूवी सिर्फ 2 राज्यों से ही मोटी रकम हासिल करते हुए पहले दिन 35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई ले उड़ी।

Bro Box Office Day 1 Collection : मसाला फिल्मों के मास्टर और साउथ के पावर स्टार पवन कल्याण की हालिया रिलीज मूवी ब्रो ने तेलुगु सिनेमा में गदर मचा दिया है। बीते दिन ही रिलीज हुई पावर स्टार पवन कल्याण और साईं धरम तेज स्टारर निर्देशक समुथिरकानी की हालिया रिलीज मूवी ब्रो ने पहले दिन शानदार ओपनिंग ली। इस मूवी ने अकेले तेलुगु राज्यों में ही शानदार कमाई करते हुए थियेटर्स से पूरे 35 करोड़ रुपये की कमाई हासिल कर ली। जो एक बेहद शानदार आंकड़ा है। जहां बीते दिन ही थियेटर्स पहुंची करण जौहर के निर्देशन से सजी मूवी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट कई हिंदी राज्यों में रिलीज होकर भी बमुश्किल 11 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी। ऐसे में सिर्फ 2 ही राज्यों से सुपरस्टार पवन कल्याण की मूवी ने अच्छी रकम हासिल कर साबित कर दिया कि साउथ सिनेमा में दर्शकों और फिल्ममेकर्स के बीच एक जबरदस्त रिश्ता है।

पहले दिन ही पवन कल्याण की मूवी ने लूटी मोटी कमाई

ट्रेड एनलिस्ट मनोबालन विजयबालन ने अपने लेटेस्ट ट्वीट के जरिए बताया है कि पवन कल्याण और साईं धरम तेज की इस फिल्म ने जहां तेलुगु राज्यों से पूरे 35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। तो वहीं, इस फिल्म ने बाकी राज्यों से हुई हासिल कमाई के साथ ही वर्ल्डवाइड स्तर पर पूरे 48 करोड़ रुपये की शानदार कमाई अपने नाम कर चुकी है। ये आंकड़े पवन कल्याण के स्टारडम को बयां करते हैं।

Advertisements
Ad 13

तमिल मूवी विनोदया सीथम की तेलुगु रीमेक है ब्रो

जिन्हें जानकारी नहीं हैं उन्हें बता दें कि हाल ही में थियेटर पहुंची पवन कल्याण और साईं धरम तेज की मूवी ब्रो एक सुपरनेचुरल फैंटेसी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसमें सुपरस्टार पवन कल्याण और साईं धरम तेज के अलावा केतिका शर्मा, प्रिया प्रकाश वारियर, ब्रह्मानंदम और सब्बुराज जैसे सितारे हैं। ये मूवी साल 2021 में रिलीज हुई तमिल फिल्म विनोदया सीथम की तेलुगु रीमेक है। जिसे दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button