मिल्खा सिंह की जयंती के अवसर पर जीआरडी एकेडमी में खेलकूद प्रतियोगिता हुई आयोजित
इस दौरान मिल्खा सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- मिल्खा सिंह जी का जीवन युवाओं को अनुशासन, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

देहरादून। भारतीय खेल जगत के गौरव मिल्खा सिंह की जयंती पर जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने खेलों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

मिल्खा सिंह की जयंती के अवसर पर जीआरडी एकेडमी में ‘द फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान मिल्खा सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- भारतीय खेल जगत के गौरव, ‘द फ्लाइंग सिख’ के नाम से प्रसिद्ध महान धावक “पद्मश्री” मिल्खा सिंह जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटिशः नमन। मिल्खा सिंह जी का जीवन युवाओं को अनुशासन, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

इस दौरान जीआरडी एकेडमी में खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही बच्चों के बीच दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। वहीं प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को शिक्षकों द्वारा प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर सिमरन, सारिका डंग, नीलम, मानसी, रश्मी, सलोनी, मनीषा, शिवानी, प्रतीक्षा एवं मनीष आदि शिक्षकगण एवं स्कूल के कर्मचारी उपस्थित रहे।




