Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड में परिवर्तित हुआ 11 अफसरों का प्रभार

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने गुरुवार को तीन आईएएस, पांच पीसीएस और एक आईएफएस अधिकारी समेत दो सचिवालय सेवाओं के अफसरों का विभागीय प्रभार बदला है। प्रशासनिक फेरबदल में बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे दो अफसरों को प्रभारों का आवंटन कर दिया गया है।

सचिव पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, सूचना, नागरिक उड्डयन और आयुक्त गढ़वाल दिलीप जावलकर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी उकाडा का प्रभार हटा दिया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी उकाडा का प्रभार अपर सचिव पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व और नागरिक उड्डयन सोनिका को दिया है।

बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे आईएएस अधिकारी विजय कुमार को अपर सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी है। आईएफएस अधिकारी अपर सचिव वन एवं पर्यावरण धीरज पांडेय को संयुक्त निदेशक राज्य पर्यावरण, संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन निदेशालय का प्रभार भी दे दिया।

हाल ही में इस निदेशालय का गठन हुआ है। सचिवालय सेवा के अपर सचिव वित्त देवेंद्र पालीवाल को आपदा प्रबंधन विभाग और अपर सचिव प्रोटोकॉल तथा संस्कृति शिक्षा रमेश कुमार को विद्यालयी शिक्षा का भी प्रभार दिया गया है। पीसीएस अधिकारी अपर सचिव पेयजल, निदेशक स्वजल तथा मुख्य कार्यकारी पीएमजीएसवाई उदयराज सिंह को ग्राम्य विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अपर आयुक्त नैनीताल से संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का चार्ज हटा कर बाध्य प्रतीक्षा नवनीत पांडेय को संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का चार्ज दिया है। निदेशक दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी प्रकाश चंद्र से महिला डेयरी का प्रभार हटाकर अपर सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी दीप्ति सिंह को दिया है। दीप्ति सिंह से अपर सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी का चार्ज हटा लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button