विरोधियों के लिए सिरदर्द बनीं उत्तराखंड की शेरनी ‘भावना पांडे’
देहरादून। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने अपने जन सेवा के कार्यों से समाज के भीतर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसके साथ ही अब वे एक राजनीतिक दल का गठन भी करने जा रही हैं, जिसकी घोषणा वे शीघ्र ही सार्वजनिक करेंगी।
यदि भावना पांडे के जनसेवा के कार्यों की ही बात करें तो वे समय-समय पर आमजन से जुड़े ज्वलनशील मुद्दों को उठाती रही हैं। उनके विरोध करने के अंदाज ने जहां एक ओर आम जनता व मीडिया के बीच उनकी लोकप्रियता को बढ़ाया है, तो वहीं वे अपने विरोधियों के लिए एक बड़ा सिरदर्द बनकर उभरी हैं। पहाड़ की बेटी एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे हमेशा ही उत्तराखंड के हित की बात करती आई हैं।
उन्होंने मीडिया को जारी अपने एक बयान में कहा कि पिछले 21 वर्षों में भाजपा व कांग्रेस ने मिलकर उत्तराखंड का बंटाधार कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह दोनों ही दल एक सिक्के के दो पहलू हैं, जिन्होंने बारी-बारी उत्तराखंड की भोलीभाली जनता को छलने का कार्य किया है और जनता का आगे भी इनसे कोई उम्मीद करना बेकार ही है।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि राज्य की जनता इन ठग और धोखेबाज दलों को मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ की पीड़ा और यहां की जनसमस्याओं को देखते हुए उन्होंने राजनीतिक दल बनाने का मन बनाया, जिससे वे और बेहतर तरीके से अपने जनसेवा के कार्यों को अंजाम दे सकें। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह अपने राजनीतिक दल की सार्वजनिक घोषणा कर देंगी।
उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर उनकी पार्टी अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। जिसके लिए उनके व उनकी टीम के द्वारा जोरोशोरों से तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि 21 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी आज तक हमें अपने सपनों का उत्तराखंड नहीं मिला, जिसको पाना हम सभी का ख्वाब एवं अधिकार था। भाजपा व कांग्रेस जैसे दलों ने बारी-बारी उत्तराखंड को लूटने का कार्य किया है किंतु अब समय आ गया है बदलाव का।
उन्होंने कहा कि वे राज्य के बेरोजगार युवाओं,पहाड़ की महिलाओं की दशा, पलायन एवं उत्तराखंड के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में समुचित सुविधाओं आदि कई मुद्दों को लेकर कार्य करेंगी। इसके लिए एक मेनिफेस्टो भी बनाया गया है, जल्दी वह भी सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास जताया है कि राज्य की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद स्नेह एवं पूर्ण सहयोग देगी और उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी होकर उत्तराखंड की जनता की सेवा में जुट जाएगी।