केरल में भारी बारिश का अलर्ट, 12 जिलों में खतरा
तिरुवनंतपुरम। केरल में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज केरल के 12 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
इसमें से 5 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी की गई है। दो दिन से लगातार बारिश में पूरे केरल का बुरा हाल है। केरल की सभी नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। केरल के अलग अलग इलाकों से जो बाढ़ की तस्वीरें आ रही है, वो हैरान करने वाली है।
वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने बारिश प्रभावित एर्नाकुलम जिले के मुवत्तुपुझा में स्थानीय लोगों को बचाया।
भारी बारिश के कारण कोल्लम और कोट्टयम जिलों सहित कई स्थानों पर सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है, जबकि कुट्टनाड क्षेत्र में भीषण जलभराव ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है।
त्रिशूर के जिला प्रशासन ने लोगों से निचले इलाको और बाढ़ संभावित क्षेत्रो से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
मौसम विभाग द्वारा 19 अक्टूबर तक बारिश की चेतावनी दिए जाने के मद्देनजर बैठक में यह भी फैसला किया गया कि 18 अक्टूबर तक पथनमथिट्टा के घने जंगलों में स्थित सबरीमाला अयप्पा मंदिर में किसी भी तीर्थयात्री को जाने की अनुमति नहीं दी जाए। इस मंदिर को शनिवार को ही शाम पांच बजे ‘थुला मसम’ पूजा के लिए खोला गया है।