हवालात में बंद कैदी ने शौचालय में लटक कर दी जान, जानिए पूरा मामला

चंपावत। लोहाघाट बंदीगृह में एक कैदी ने हुड की डोरी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाला व्यक्ति बीते 14 दिन से बनबसा की एक किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में जेल में था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खेड़ा कश्मीर गांव का 22 साल के जितेंद्र पुत्र खुशीराम पर एक किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगा।
आरोपी काफी समय से बनबसा में रहता था। किशोरी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बनबसा पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन से किशोरी को जितेंद्र के बनबसा के घर से बरामद किया था। किशोरी की बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
अदालत के आदेश पर आरोपी 9 जनवरी से लोहाघाट बंदीगृह में था। मंगलवार सुबह कैदी जितेंद्र शौचालय में बल्ली के सहारे लटका मिला। बंदीगृह प्रभारी से वारदात की जानकारी मिलने पर एसडीएम आरसी गौतम और सीओ ध्यान सिंह फौरन मौके पर पहुंचे।
बताया गया कि बुधवार को डाक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। वहीं डीएम एसएन पांडेय ने बंदीगृह में आत्महत्या मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।